Crime News: मेट्रोमोनियल साइट की आड़ में हवाला, शादी से इनकार पर युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
Crime News: एक मासूम युवती को मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिए पहले प्यार और शादी के जाल में फंसाया गया...

Crime News: एक मासूम युवती को मेट्रोमोनियल साइट के ज़रिए पहले प्यार और शादी के जाल में फंसाया गया, फिर हवाला और सट्टेबाज़ी की गंदी दुनिया में घसीट कर ब्लैकमेलिंग और वसूली का शिकार बनाया गया।उत्तर प्रदेश के कानपुर के हरबंश मोहाल इलाके से एक सनसनीखेज़ वाक़या सामने आया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की पहचान हरबंश मोहाल की रहने वाली एक युवती के रूप में हुई है। उसने बताया कि साल 2024 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए उसकी मुलाक़ात जालंधर निवासी शम्मी कपूर से हुई थी। शम्मी ने खुद को ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बताया और युवती को निवेश पर भारी मुनाफ़े का लालच दिया।
युवती उसके झांसे में आकर अपने और परिचितों से 15 लाख रुपये इकट्ठा कर आरोपी को दे बैठी। कुछ समय तक आरोपी खातों में रुपये भेजता रहा जिससे भरोसा और नज़दीकियां बढ़ीं, यहां तक कि उनकी शादी भी तय हो गई।
लेकिन कुछ ही महीनों में आरोपी का असली चेहरा सामने आ गया। पीड़िता को पता चला कि शम्मी का असली धंधा हवाला और सट्टेबाज़ी है। युवती ने शादी से इनकार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे। इसी बात से बौखलाए आरोपी ने धमकी और दबाव का खेल शुरू किया।
आरोप है कि 6 अक्तूबर 2024 को आरोपी शम्मी कपूर पीड़िता के घर पहुंचा और शादी न करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, वीडियो डिलीट करने के नाम पर युवती से अवैध वसूली भी की।जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने जब पुलिस में शिकायत दी तो कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू की है।