Bihar Crime: शराबंदी वाले राज्य में बीयर की लूट, झाड़ियों में छुपा था नशे का जखीरा, फोरलेन किनारे शराब का खेल

Bihar Crime: एक बगान में झाड़ियों के बीच छुपाकर रखी गई शराब को लोग खुलेआम लूटते नजर आए। कोई बोरे में भर-भरकर शराब ले जाता दिखा, तो कोई...

Beer loot in dry Bihar
शराबंदी वाले राज्य में बीयर की लूट- फोटो : reporter

Katihar:  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामारेखा फोरलेन के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बगान में झाड़ियों के बीच छुपाकर रखी गई शराब को लोग खुलेआम लूटते नजर आए। कोई बोरे में भर-भरकर शराब ले जाता दिखा, तो कोई कपड़ों में कार्टून छुपाकर फरार होता नजर आया। देखते ही देखते नशे का यह खेल इलाके में चर्चा का विषय बन गया।

मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिकअप वाहन बरामद किया, जिस पर बोरे में बांधकर बंगाल निर्मित बीयर के कई कार्टून लदे हुए थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और वाहन चालक समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। पूछताछ के बाद पिकअप वाहन और गिरफ्तार दोनों युवकों को थाने ले जाया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही जंगल और झाड़ियों में छुपाकर रखे गए शराब के कई कार्टूनों की लूट हो चुकी थी। अफरातफरी का माहौल ऐसा था कि शराब लूटने वाले लोग अलग-अलग दिशाओं में भागते नजर आए।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी भारी मात्रा में शराब आखिर जंगल और झाड़ियों में किसने और कब छुपाकर रखी थी? क्या यह शराब किसी बड़े नेटवर्क के तहत लाई गई थी, या फिर इसे किसी खास जगह सप्लाई किया जाना था? इस पूरे घटनाक्रम ने शराब तस्करी के संगठित गिरोह की ओर इशारा किया है।

कटिहार एएसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। सूचना मिली थी कि उदामारेखा के पास एक बगीचे में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है। इसी आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें एक पिकअप वाहन जब्त किया गया। वाहन से 507 लीटर विदेशी शराब (बीयर) बरामद की गई है। इस मामले में मुकेश ओझा और राहुल ओझा को गिरफ्तार किया गया है।

एएसपी ने कहा कि जांच की जा रही है कि शराब कहां से लाई गई थी, किसे सप्लाई की जानी थी और झाड़ियों में रखी शराब को किसने लूटा। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे नेटवर्क की कड़ियां खंगाली जा रही हैं। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में इस तरह झाड़ियों के बीच नशे का जखीरा मिलना और खुलेआम लूट होना, सिस्टम और तस्करों के बीच चल रहे खेल की एक और चौंकाने वाली तस्वीर पेश करता है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह