Bihar Crime: क्राइम ब्रांच का झांसा, रिटायर्ड आरपीएफ अफसर से 3 लाख के गहने उड़ाए, रुमाल में पकड़ा दिया ईंट का टुकड़ा
Bihar Crime: ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रिटायर्ड आरपीएफ अधिकारी को शातिराना तरीके से ठग लिया।

Bihar Crime:एक हैरतअंगेज़ वारदात सामने आई है, जहां ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर रिटायर्ड आरपीएफ अधिकारी को शातिराना तरीके से ठग लिया। ठगों ने महज़ कुछ मिनटों में ही 3 लाख से ज़्यादा के गहने लूट लिए और फरार हो गए। पूरा माजरा ललियाही बजरंगबली मंदिर के पास सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना कटिहार का है।
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड आरपीएफ अधिकारी अपने बेटे की दुकान से घर लौट रहे थे। तभी एक अजनबी शख्स उनके पास आया और बोला कि "साहब ने बुलाया है।" जब बुज़ुर्ग अधिकारी वहां पहुंचे, तो मोटरसाइकिल पर बैठे दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने कहा कि आगे चाकूबाज़ी हुई है, माहौल ठीक नहीं है, इसलिए आप अपने गहनों को उतारकर रुमाल में रख लें।
बुज़ुर्ग ने उनके कहने पर अपने हाथों की दो अंगूठियां और गले की चेन उतार दी और रुमाल में डाल दी। लेकिन इसी बीच शातिरों ने बड़ी सफ़ाई से रुमाल बदल दिया। कुछ दूर जाने के बाद जब अधिकारी ने रुमाल खोला तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई अंदर गहनों की जगह सिर्फ़ ईंट का टुकड़ा रखा हुआ था।वारदात के बाद पीड़ित बुज़ुर्ग सीधे थाने पहुँचे और पुलिस को तहरीर दी।
एएसपी अभिजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ठगों की तलाश तेज़ कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर लूटा गया माल बरामद किया जाएगा।
फेस्टिवल सीज़न में इस तरह की ठगी और लूटपाट की घटनाएं पहले भी कटिहार में हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह