चंदा विवाद बना खूनी झगड़ा, समिति के सदस्यों ने मकान मालिक को पीट-पीट कर किया घायल
दुर्गा पूजा के चंदा विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना उस समय तूल पकड़ गई जब समिति के कुछ सदस्य मकान मालिक पर टूट पड़े और उन्हें बुरी तरह पिटाई कर दी।...

Bihar Crime: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर इलाके में दुर्गा पूजा के चंदा विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। घटना उस समय तूल पकड़ गई जब लीडर क्लब दुर्गा पूजा समिति के कुछ सदस्य मकान मालिक चंदन कुमार उर्फ गोलू भगत पर टूट पड़े और उन्हें बुरी तरह पिटाई कर दी। यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कुछ हमलावरों के चेहरे रुमाल से ढके हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे, क्लब के सदस्य बिनोदपुर स्थित एक मेडिकल दुकानदार के पास 1500 रुपए चंदा मांगने पहुंचे। दुकानदार ने केवल 1000 रुपए दिए, जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। दुकानदार ने जैसे ही विवाद बढ़ता देखा, वह गोलू भगत को बुलाकर मामले को शांत करने की कोशिश करने लगे।लेकिन गोलू भगत के पहुंचते ही क्लब के सदस्य भड़क उठे और उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि कई युवकों ने मिलकर गोलू भगत की जमकर पिटाई की। पास में मौजूद अन्य दुकानदारों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में सिकुड़न और हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार गोलू भगत के समर्थन में नगर थाना पहुंचे और आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। गोलू भगत ने पुलिस को दिए आवेदन में पूजा समिति के सदस्यों विशाल कुमार सिंह, आलोक कुमार ठाकुर, सन्नी राणा, शुभम सिंह सहित सात अज्ञात लोगों के नाम दर्ज कराए।
पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद बिनोदपुर इलाके में तनाव का माहौल है और दुकानदारों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
कटिहार पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। हालांकि इलाके में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ताकि किसी प्रकार की शांति भंग की स्थिति न बने।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह