Katihar Accident: कटिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Katihar Accident: कटिहार में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ट्रक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।गैस कटर की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकालागया।

Katihar Accident
कटिहार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना- फोटो : Reporter

Katihar Accident: कटिहार में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक ट्रक ने सड़क पर खड़े दूसरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे का ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और ट्रक ड्राइवर उसमें फंस गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना सहायक थाना क्षेत्र के हृदयगंज चौक, कटिहार गेड़ाबाड़ी मुख्य मार्ग पर हुई।स्थानीय लोगों ने तुरंत सहायक थाना पुलिस को सूचित किया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त हिस्से को काटकर ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।

  • प्रत्यक्षदर्शी दिनेश प्रसाद के अनुसार, यह दुर्घटना बैरियर वसूली के कारण सड़क पर खड़े ट्रक की वजह से हुई। गेड़ाबाड़ी से कटिहार की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक को टक्कर मार दी।
  • रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks