Bihar Crime:देसी कट्टा कमर में, डांस सड़क पर, गैंगस्टर स्टाइल का पर्दाफाश, पुलिस ने किया लाइव शो बंद

पुलिस ने एक्शन मूड में घुसकर वो कर दिखाया जो बहुत दिनों से इलाके के शरीफों को उम्मीद थी ।देसी कट्टे के साथ स्टाइल मारते एक ‘नवोदित गैंगस्टर’ की कमर पर नकेल कस दी गई।

Bihar Crime:देसी कट्टा कमर में, डांस सड़क पर,  गैंगस्टर स्टा
देसी कट्टा कमर में, डांस सड़क पर- फोटो : reporter

Bihar Crime: पुलिस ने एक्शन मूड में घुसकर वो कर दिखाया जो बहुत दिनों से इलाके के शरीफों को उम्मीद थी ।देसी कट्टे के साथ स्टाइल मारते एक ‘नवोदित गैंगस्टर’ की कमर पर नकेल कस दी गई। कटिहार ज़िले के मनिहारी थाना एरिया में गुरुवार की रात पुलिसिया एक्शन दिखा।

एसपी कटिहार के सख्त निर्देश पर चल रहे स्पेशल धरपकड़ ऑपरेशन में डीएसपी बिनोद कुमार और उनकी टीम ने एक कच्चे अपराधी को रंगे हाथों ‘कट्टा डांस’ करते हुए दबोच लिया।

मामला था मनिहारी के आजमपुर गोला से कुटीघाट जाने वाले रास्ते का जहां कुछ ‘लॉ कॉलेज के ड्रॉपआउट टाइप लौंडे’ हथियार लहराकर DJ पे नाच रहे थे, मानो अगले माफिया बनने की रिहर्सल कर रहे हों।

गुप्त सूचना मिलते ही डीएसपी साहब ने आदेश निकाला  “सीधा रेड मारो”।अपर थानाध्यक्ष राजकुमार की अगुवाई में बनी टीम जब मौके पर पहुंची तो नज़ारा देख सब हैरान  3-4 छोरे खुलेआम हथियार के साथ “काटा लगा” मोड में थे।

पुलिस की गाड़ी देखते ही नटवरलालों की मंडली भागने लगी  लेकिन एक को ‘गिरफ्तार’ नहीं, सीधे ‘जमीन से उठाकर’दबोच लिया गया।

उसकी कमर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ, जो किसी पुराने जखीरे से निकला हुआ लग रहा था। उसके पास से एक मोबाइल भी मिला, शायद सोशल मीडिया पर “गैंगस्टर रील” अपलोड करने का इरादा था।

गिरफ्तार युवक का नाम बौकू मंडल निकला, पिता सोनू कुमार, जो बरारी थाना के राजापाकर गांव का निवासी है। पुलिस ने मामले में मनिहारी थाना कांड संख्या 198/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डीएसपी बिनोद कुमार ने कहा कि ये नया ट्रेंड शुरू हो गया है, लड़के कट्टा लेकर डांस करते हैं, फिर वीडियो अपलोड कर खुद को गैंगस्टर समझते हैं। अब ऐसे 'रॉ मटेरियल' को पकाना नहीं, सीधा जेल भेजना है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह