बिहार में खुलेआम समीर आलम दे रहा है हथियार की ट्रेनिंग, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से मची सनसनी, सम्राट के कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल

Bihar Crime:एक युवक द्वारा हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

katihar Open Arms Training
बिहार में खुलेआम हथियार की ट्रेनिंग- फोटो : reporter

Bihar Crime:एक युवक द्वारा हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र के हबीब नगर रामपाड़ा का बताया जा रहा है, जहां एक सुनसान स्थान पर खुलेआम पिस्तौल से फायरिंग करते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में युवक न केवल हथियार का प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि दूसरे युवक को गोली चलाने का तरीका भी सिखाता नजर आ रहा है।

वीडियो में दिख रहा युवक मो. समीर आलम बताया जा रहा है, जो हाथ में पिस्तौल लिए हुए है। उसके साथ मौजूद अन्य युवक से वह कहता है, “देखो ऐसे गोली फूटता है”, और इसके बाद लगातार दो फायरिंग करता है। सामने खड़ा युवक भी यह कहते हुए दिखाई देता है कि “दाना चढ़ा है”, यानी पिस्तौल में गोली डाली गई है। इसके बाद वह भी दो राउंड फायरिंग करता है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई, जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

इस खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह से युवकों द्वारा बेखौफ होकर हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा, तो आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि यह सब कुछ रिहायशी इलाके के पास एक सुनसान जगह पर किया गया, जहां किसी बड़ी अनहोनी से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।

वायरल वीडियो ने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह युवक ने बिना किसी डर के फायरिंग की और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया, उससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों में कानून का भय कम होता जा रहा है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वीडियो के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह