Katihar Crime: गंगा दियारा क्षेत्र में दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी को पुलिस ने दबोचा, हथियार और गांजा बरामद
Katihar Crime: कटिहार जिले के कुर्सेला और बरारी थाना क्षेत्र के गंगा दियारा इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी विपिन यादव को पुलिस ने लखीसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

Katihar Crime: कटिहार जिले के कुर्सेला और बरारी थाना क्षेत्र के गंगा दियारा इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी विपिन यादव को पुलिस ने लखीसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा और करीब 7 किलो गांजा भी बरामद हुआ है।
गैंगवार की आग में जल रहा था दियारा क्षेत्र
कुछ दिनों पहले गंगा दियारा इलाके में दो गुटों के बीच जमीन कब्जा और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर फायरिंग हुई थी। इस गोलीकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था और दोनों गुट घटना के बाद फरार हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने विशेष टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए थे।
टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन और ग्रामीणों की मदद से मिली सफलता
पुलिस की टेक्निकल और साइंटिफिक टीम ने जब दियारा क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जांच शुरू की तो उन्हें कई अहम सुराग हाथ लगे। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर लखीसराय जिले में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी विपिन यादव को गिरफ्तार किया गया।
कटिहार के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है विपिन यादव
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विपिन यादव जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में से एक है, और उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से न सिर्फ गैंगवार पर लगाम लगेगी, बल्कि दियारा इलाके में फैले भय के माहौल को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस विपिन यादव से पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और शस्त्रों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है कि बरामद हथियार और गांजा कहां से लाया गया और इसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है।
सख्त कार्रवाई से मिलेगा संदेश
कटिहार पुलिस की यह सफलता दियारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में विश्वास बहाल होगा और अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और तेज़ होगी।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह