Katihar Police: खाकी हुई दागदार, चोरी की मोबाइल को ट्रेस कर वसूली के बड़े खेल का हुआ खुलासा,सिपाही पर केस दर्ज
Katihar Police: कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सौरभ कुमार, राजा कुमार को खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करते थे।इसके बाद बरामद किए गए व्यक्ति दोनों से पैसे वसूलते थे।

Katihar Police: पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही, सौरभ कुमार, अपने साथी राजा कुमार के साथ मिलकर चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाकर लोगों से पैसे वसूल रहे थे।सौरभ कुमार, जो एक साल पहले कटिहार से पूर्णिया जिला इंटेलिजेंस यूनिट में स्थानांतरित हो गए थे, और उनके साथी राजा कुमार के खिलाफ कटिहार मुफस्सिल थाने में मामला दर्ज किया गया है।
कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि सौरभ कुमार, राजा कुमार को खोए हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करते थे।राजा कुमार, मोबाइल बरामद होने पर, मोबाइल मालिक और बरामद किए गए व्यक्ति दोनों से पैसे वसूलते थे।एक मामले की जांच के दौरान, यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
कटिहार मुफस्सिल थाने की पुलिस ने राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उनके घर से कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।सौरभ कुमार, जो वर्तमान में पूर्णिया इंटेलिजेंस यूनिट में कार्यरत हैं, फिलहाल फरार हैं।कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने लोगों से आग्रह किया है कि वे खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायत संबंधित थाने में दर्ज कराएं।बिहार पुलिस 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह