Katihar Crime:भूसे के ढेर में छुपा रखा था चांदी, पुलिस ने ऐसे किया चोरी का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Katihar Crime:कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है।

Katihar Crime:कटिहार जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। बारसोई अनुमंडल डीएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्राह्मण टोला में अजय मुखर्जी के घर से नगद रुपये और आभूषणों की चोरी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन चोर और चोरी का सामान खरीदने वाला एक व्यक्ति शामिल है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे ई-रिक्शा (टोटो) की मदद से घरों की रेकी करते थे और फिर मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके पास से करीब ढाई किलो चांदी, 65 हजार रुपये नकद, एक हथौड़ा, तीन हेक्सा ब्लेड, पेचकस और चोरी में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद किया है।
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि चुराई गई चांदी सद्दाम हुसैन के घर स्थित भूसे के ढेर में छुपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में मुन्ना उर्फ नब्बी, तैयब उर्फ लंबू और बुलबुल के नाम शामिल हैं।
डीएसपी अजय कुमार ने आगे बताया कि यही गिरोह कदवा थाना क्षेत्र के सोनौली बाजार में एक सोने-चांदी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और बंगाल के रायगंज में भी एक चोरी की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह