Bihar Crime: अगर आप मोबाइल में लगाते हैं आसान लॉक, तो हो जाएं सावधान, हो सकता है भारी नुकसान, पुलिस ने किया खुलासा

Bihar Crime:सावधान! अगर आपका मोबाइल आसान पैटर्न या इजी नंबर लॉक पर चल रहा है, तो समझिए आप खुद चोरों को दावत दे रहे हैं। अभी लॉक बदलें, वरना अगला शिकार आप भी हो सकते हैं।

 Using Simple Phone Locks Can Cost You Big
अगर आप मोबाइल में लगाते हैं आसान लॉक, तो हो जाएं सावधान- फोटो : reporter

Bihar Crime:अगर आप अपने मोबाइल में 1234, 0000 या कोई सरल पैटर्न लॉक लगाकर चैन की नींद सोते हैं, तो यह खबर आपको तुरंत चौकन्ना कर देने वाली है। कटिहार पुलिस ने एक ऐसे हाईटेक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसकी नजर वही फोन होते थे जिनका लॉक तोड़ना बच्चों का खेल हो। यह गैंग मोबाइल चोरी करने के बाद उसी फोन का इस्तेमाल कर मालिक के बैंक अकाउंट से सीधे रुपया उड़ाने का खेल खेलता था वह भी मिनटों में।

कटिहार की रौतारा थाना पुलिस ने चंदवा गांव में छापेमारी कर इस गिरोह के चार सदस्यों सुमन यादव, सूरज यादव, करण कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है। एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी, लेकिन असली झटका तब लगा जब उसी मोबाइल से उनके बैंक अकाउंट से रुपया निकासी होने लगी। मामला हाईटेक अपराध का था, इसलिए पुलिस ने तुरंत टेक्निकल टीम के साथ ताबड़तोड़ जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने डिजिटल ट्रेल, मोबाइल लोकेशन और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड का पीछा करते हुए सीधे चंदवा गांव में दबिश दी और गैंग को धर दबोचा। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया कि वे पहले आसान लॉक वाले मोबाइल की तलाश करते थे, फिर चोरी के बाद OTP पढ़ने, बैंक ऐप्स खोलने और ई-वॉलेट ट्रांजेक्शन के जरिये अकाउंट से पैसा निकाल लेते थे। यानी चोरी भी हाईटेक और ठगी भी हाईटेक!

पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क, खरीदारों और संभावित बैंक फ्रॉड कनेक्शन पर विस्तृत जांच कर रही है। यह खुलासा सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि उस खतरनाक ट्रेंड का संकेत है जो आसान लॉक रखने वाले लोगों को सीधा निशाना बना रहा है।

सावधान! अगर आपका मोबाइल आसान पैटर्न या इजी नंबर लॉक पर चल रहा है, तो समझिए आप खुद चोरों को दावत दे रहे हैं। अभी लॉक बदलें, वरना अगला शिकार आप भी हो सकते हैं। 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह