Bihar Crime: खगड़िया में सनसनी, वृद्ध की सात गोलियां मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Bihar Crime: अपराधियों ने वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

old man shot dead
वृद्ध की सात गोलियां मारकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime: खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के जानकीचक में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सिराजपुर दियारा में अज्ञात अपराधियों ने 60 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक बाबूलाल यादव पशुपालन और खेती कर अपना जीवन यापन करते थे और लंबे समय से दियारा क्षेत्र में ही रहते थे। उनके पुत्र प्रवीण कुमार के अनुसार, बीती रात करीब 12:00 बजे 5 अपराधी मोटरसाइकिल पर उनके बासा (झोपड़ी) पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। प्रवीण ने बताया कि पहली गोली की आवाज सुनते ही वह बगल के गड्ढे में छिप गया, लेकिन उसके पिता भाग नहीं पाए और अपराधियों ने उन्हें सात गोलियां मार दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपने पिता की हत्या का प्रत्यक्षदर्शी बने प्रवीण कुमार ने बताया कि वह हमलावर पांच अपराधियों में से तीन को अच्छी तरह से पहचानता है, जबकि दो को वह नहीं पहचान सका।

Nsmch
NIHER

इस घटना ने परबत्ता थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में इलाके में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पिछले महीने शराब के लेनदेन में सूरज कुमार की हत्या और उससे पहले पैसे के लेनदेन में कौशल सिंह की हत्या की घटनाएं भी इसी क्षेत्र में हुई थीं।

बाबूलाल यादव की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने अगुवानी-परबत्ता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। परिजन मांग कर रहे हैं कि जब तक खगड़िया के पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते, वे जाम नहीं हटाएंगे। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अमित कुमार