अपहरण के बाद हत्या की थी साजिश : पुलिस ने मौत के मुंह से युवक को निकाला, 5 किडनैपर धरे गए
पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अपहरण की साजिश को नाकाम कर दिया है। आपसी बकाया विवाद में हत्या की नीयत से अगवा किए गए युवक अमन कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सकुशल बरामद कर लिया
Khagaria : बिहार के खगड़िया जिले में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए गोगरी पुलिस ने अपहरण की एक गंभीर वारदात का खुलासा किया है। 25 दिसंबर 2025 को केडीएस कॉलेज के पास से अगवा किए गए युवक अमन कुमार को पुलिस ने न केवल सुरक्षित बचा लिया, बल्कि इस साजिश में शामिल पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
बकाया राशि के विवाद में रची गई साजिश
जानकारी के अनुसार, महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी निवासी अमन कुमार (पिता– चन्द्रमणी मंडल) का अपहरण आपसी बकाया राशि के विवाद में किया गया था. अपराधियों की नीयत अमन की हत्या करने की थी. घटना के तुरंत बाद पीड़ित के पिता ने गोगरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 332/25 दर्ज कर जांच शुरू की.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक खगड़िया के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने लगातार छापेमारी कर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच अभियुक्तों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिवाकर पासवान, अभिषेक कुमार, करण कुमार, सुमन कुमार उर्फ बाबा और निखिल कुमार के रूप में हुई है.
जब्त सामान और छापेमारी दल
पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. इस सफल ऑपरेशन का नेतृत्व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष गोगरी तरुण कुमार पाण्डेय, महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह और चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर किया.
कानून का शिकंजा और पुलिस का दावा
गोगरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अखलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले में संलिप्त अन्य अज्ञात चेहरों का पता लगाया जा सके. पुलिस की इस मुस्तैदी से स्थानीय जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है।
Report - amit kumar