Bihar Police:खगड़िया पुलिस की कारस्तानी, धुंआ- धुंआ हाजत, कैदी बना रहा सिगरेट पीते हुए रील, खाकी वालों की कारनाम जानकर माथा पकड़ लेंगे आप

Bihar Police: अपनी कार्यशैली के कारण बिहार पुलिस पहले से हीं सवालों के घेरे में रहती है। एक बार फिर से अपने गजब कारनामे के कारण रोहतास खगड़िया पुलिस चर्चा में है।

Khagaria Police
धुंआ- धुंआ हाजत- फोटो : Reporter

Bihar Police: खगड़िया जिले के परबत्ता थाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में एक शख्स थाने के हाजत में बंद होकर सिगरेट पीते हुए रील बना रहा है। वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में एक दुकान में लूटपाट की घटना में इसी शख्स के संदिग्ध पाए जाने के बाद यह वीडियो फिर से वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो  परबत्ता थाना पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स हाजत में बंद दिख रहा है और सिगरेट पीता हुआ कश लगाते हुए रील बना रहा है। हालांकि वायरल वीडियो कुछ महीने पहले का बताया जा रहा है लेकिन वायरल वीडियो में हाजत में बंद दिख रहा है अपराधी कल एक दुकान की लूटपाट में संदिग्ध पाया गया उसके बाद से पीड़ित लोगों ने सोशल मीडिया पर इन दोनों अपराधी गतिविधि के युवकों का वीडियो वायरल कर दिया। जिस प्रकार परबत्ता थाना के तथाकथित आगंतुक कक्ष में युवक कोल्ड ड्रिंक पी रहा है और साथ ही साथ सिगरेट का कस लगाता हुआ दिख रहा है। वीडियो में कैद शख्स थाने के हाजत में आराम से सिगरेट पी रहा है।

वह हाजत में बैठकर रील बना रहा है, जिससे थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।वीडियो में हाजत की दीवार पर लिखा है, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।कुछ महीने पहले, महेशखूंट थाने में एक हत्यारे ने हाजत में बंद रहते हुए जब्त किए गए मोबाइल से ₹100,000 का ट्रांजैक्शन कर दिया था।

तीन दिन पहले, बहादुरपुर थाने के एक एसएचओ ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर एक निर्दोष व्यक्ति के निजी वाहन में शराब रखकर उसे फंसाया और एटीएम से जबरन ₹80,000 निकलवा लिए।

इन घटनाओं ने खगड़िया पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।क्या खगड़िया पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है?जब पुलिस ही निष्क्रिय हो जाए, तो सत्य कैसे सुरक्षित रहेगा?यह घटनाएं दर्शाती हैं कि खगड़िया पुलिस की छवि धूमिल हो रही है और नागरिकों का विश्वास कम हो रहा है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

Editor's Picks