Crime In khagaria: खगड़िया शहर के आवास बोर्ड इलाके में प्रिंस कुमार नामक एक युवक रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में मिला। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।प्रिंस कुमार के परिजनों ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। उनके पिता ने बताया कि प्रिंस सबसे पूछता था कि मोबाइल का सिम कैसे बदल सकता है। वह कहता था कि उसे धमकियां मिल रही हैं, लेकिन उसने कभी स्पष्ट रूप से किसी का नाम नहीं लिया।
रविवार को 12 बजे तक वह घर में ही था, लेकिन जब शाम में परिजन बाजार में थे तो उन्हें सूचना मिली कि प्रिंस घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रिंस कुमार के चाचा ने भी बताया कि वह बराबर घर में बोलता था कि उसे धमकियां मिल रही हैं, लेकिन कोई कारण उन्हें पता नहीं।खगड़िया थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
अमित की रिपोर्ट