Kota Weeding Crime: राजस्थान के कोटा में शादी की खुशियां मातम में बदली, दूल्हे पर कुछ लोगों ने चाकू से किया हमला, जिंदगी और मौत के बीच झूलर रहा युवक

Kota Weeding Crime: Meta Description: कोटा के खाटीखेड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान 25 वर्षीय दूल्हे पर विष्णु बैरवा और उसके साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। दूल्हा गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच जारी।

Kota Weeding Crime
Kota Weeding Crime- फोटो : social media

Kota Weeding Crime: राजस्थान में कोटा के एक गांव में शादी समारोह के दौरान 25 वर्षीय दूल्हे पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार (2 मई) की रात खाटीखेड़ा गांव में यह वारदात हुई। देवलीमांजी थाने के प्रभारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि दूल्हा लक्ष्मी नारायण घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ दुल्हन के घर जा रहा था, तभी विष्णु बैरवा अपने साथियों के साथ पीछे से आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। 

नारायण के भाई नवीन ने मीडिया को बताया कि उसका भाई घोड़ी से जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।  थाना प्रभारी ने बताया कि नारायण की पीठ पर गंभीर जख्म हैं। पुलिस ने बताया कि इसके बाद हुई हाथापाई में दूल्हे के परिवार के कुछ सदस्य घायल हो गए।  

परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज

थाना प्रभारी का कहना है कि परिवार की शिकायत के आधार पर बैरवा और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 109 (हत्या का प्रयास), 126 (गलत तरीके से रोकना) और 115 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित दोनों एक ही समुदाय के हैं लेकिन हमले के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Nsmch