Bihar Crime:बिहार में हार्डवेयर दुकान में 5 लाख की लूट, अपराधियों ने दुकानदार पर पिस्टल तानकर सोने की चैन भी छीनी

Bihar Crime: बिहार में 5 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात हुई है।....

Bihar Crime:बिहार में हार्डवेयर दुकान में 5 लाख की लूट, अपरा
बिहार में हार्डवेयर दुकान में 5 लाख की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में  5 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात हुई है। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल अंधराठाढ़ी मुख्य सड़क पर स्थित सैनिया चौक के सनी आनंद ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकान में गुरुवार शाम 5 लाख रुपये की लूट की बड़ी वारदात हुई। लुटेरों ने दुकानदार के सीने पर पिस्टल तानकर न सिर्फ नगद रकम लूट ली बल्कि गले से लगभग 4 लाख की सोने की चैन भी छीन ली।

हार्डवेयर दुकान के मालिक श्रीमोहन झा (निवासी–महरैल) ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि महरैल के ही सोनू झा पिस्टल के साथ तीन–चार साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और साप्ताहिक कलेक्शन के 5 लाख रुपये तथा सोने की चैन जबरन छीन लिया। शोर मचाने पर पहुंचे स्टाफ को भी धमकाया गया।

घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली। जानकारी मिलते ही रुद्रपुर थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है।

प्रभारी एसडीपीओ बी.के. बृजेश ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है, सभी बिंदुओं पर तहकीकात कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त गश्ती तैनात की गई है।

रिपोर्ट- राजकुमार झा