Bihar Crime: बिहार में दिल दहलाने वाला हत्याकांड: भाई ने बहन के सुहाग को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिली लाश और बाइक!"

Bihar Crime: एक भाई ने हीं अपने बहन का सुहाग उजाड़ दिया है।

Madhubani Brother killed sister
बिहार में दिल दहलाने वाला हत्याकांड- फोटो : Reporter

Bihar Crime: एक भाई ने हीं अपने बहन का सुहाग उजाड़ दिया है। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के जंगल में रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव निवासी स्वर्गीय राम बृक्ष यादव के 35 वर्षीय पुत्र नुधो यादव के रूप में हुई है।

पुलिस ने विशनपुर धोबीघाट के पास से शव बरामद किया। रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है और मृतक के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे रंजिश या निजी विवाद की आशंका जताई जा रही है। जंगल में शव मिलने की खबर तेजी से फैली, जिसके बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। शव के शरीर पर कई जख्मों के निशान हैं और वह खून से लथपथ था। प्रथम दृष्ट्या यह मामला धारदार हथियार से हत्या का प्रतीत हो रहा है।

Nsmch

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष शिवशरण शाह ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी। पुलिस हिरासत में लिए गए मृतक के साले से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के कारणों और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

Editor's Picks