Bihar News: मोतीहारी में आधी रात को बड़ी कार्रवाई, खाद तस्करों के पास से हजारों बोरा यूरिया बरामद, हड़कंप मचा

Bihar News: मोतीहारी पुलिस ने खाद तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1970 बोरा यूरिया खाद जप्त किया है। ...

Midnight Raid in Motihari Thousands of Urea Bags Seized
मोतीहारी में आधी रात को बड़ी कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar News: मोतीहारी पुलिस ने खाद तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1970 बोरा यूरिया खाद जप्त किया है। सिकरहना एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में जितना थाना पुलिस, कृषि विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर आधी रात को छापेमारी की। इस दौरान जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया अगरवा गांव में आधा दर्जन तस्करों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में यूरिया खाद बरामद की गई।

एसपी मोतीहारी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तस्कर बड़ी खेप को नेपाल भेजने की तैयारी में थे। पुलिस और कृषि विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों की पहचान कर उनकी आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। कार्रवाई के बाद खाद तस्करों में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यदि यूरिया तस्करी की गहन जांच की जाए तो कई थोक विक्रेता, खुदरा व्यापारी और अधिकारी की संलिप्तता की भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता। किसानों को यूरिया खाद की किल्लत से परेशान होना पड़ रहा है, और तस्करी के नेटवर्क पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पुलिस और कृषि विभाग की यह कार्रवाई किसानों के लिए राहत भरी है और तस्करी के गिरोह के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी है। आगामी दिनों में यूरिया खाद की सप्लाई और तस्करी के मामलों पर लगातार कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार