Bihar Police Station Death: हाजत में दुष्कर्म आरोपी गफ्फार मियां की मौत के बाद भड़के लोग, भीड़ ने थाने पर जमकर किया पथराव

Bihar Police Station Death: थाना उस वक़्त जंग का मैदान बन गया, जब दुष्कर्म के आरोपी की हाजत में मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए।

Motihari Police Station Death
हाजत में दुष्कर्म आरोपी की मौत के बाद भड़के लोग- फोटो : social Media

Bihar Police Station Death: थाना उस वक़्त जंग का मैदान बन गया, जब दुष्कर्म के आरोपी की हाजत में मौत के बाद हालात बेकाबू हो गए। बिहार के मोतिहारी ज़िले में कल्याणपुर इलाक़े में अफ़रा-तफ़री, ग़ुस्से और शक़ की आग इस क़दर भड़की कि थाने पर पथराव तक हो गया। मृतक की पहचान मदन सिरिसिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी गफ्फार मियां  के तौर पर हुई है, जिसे एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म के इल्ज़ाम में पुलिस ने गिरफ़्तार किया था।

बुधवार दोपहर पुलिस को इत्तिला मिली कि गफ्फार मियां एक विक्षिप्त महिला के साथ जुर्म की वारदात को अंजाम दे रहा है। ख़बर मिलते ही पुलिस हरकत में आई, आरोपी और पीड़िता को थाने लाया गया। प्राथमिक तहक़ीक़ात के बाद गफ्फार को हाजत में बंद कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार की सुबह जो हुआ, उसने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया।

सुबह तक़रीबन छह बजे गफ्फार को शौच के लिए बाहर निकाला गया, फिर उसे दोबारा लॉकअप में बंद कर दिया गया। करीब सात बजे जब परिजन खाना लेकर थाने पहुंचे, पुलिस भोजन देने हाजत की ओर गई। तभी पता चला कि गफ्फार ने लुंगी के सहारे आत्महत्या कर ली है। पुलिस का दावा है कि यह ख़ुदकुशी है, मगर परिजनों और ग्रामीणों के ज़हन में कई सवाल खड़े हो गए।

आरोप है कि घटना के बाद लगभग एक घंटे तक परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई। जैसे-जैसे ख़बर फैली, थाने के बाहर भीड़ जुटने लगी। ग़ुस्साए लोगों ने नारेबाज़ी की, फिर पथराव शुरू हो गया। हालात क़ाबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। तनाव की आशंका को देखते हुए केसरिया, मेहसी, चकिया, पिपरा, बीजधारी समेत कई थानों की पुलिस बुलाई गई।

चकिया के एसडीओ और डीएसपी मौक़े पर पहुंचे और हालात संभालने में जुट गए। पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामले की संगीनता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दंडाधिकारी और एफएसएल की टीम ने मौक़े की पड़ताल की है। गफ्फार मियां का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में नहीं हो सका, मेडिकल बोर्ड की सलाह पर शव को मुजफ्फरपुर भेजा गया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार