Bihar Crime News:पत्नी की कथित हत्या के आरोप में पति 5 माह से जेल में , बीवी आशिक के साथ दिल्ली में रंगरेलियां मनाते धराई

‘मृतका’ जीवित निकली और अपने पुराने आशिक के साथ दिल्ली-नोएडा में ऐश की ज़िंदगी गुज़र रही थी। उधर, उसी ‘हत्या’ के इल्ज़ाम में बेचारा पति पांच महीनों से जेल की सलाख़ों के पीछे हवा खा रहा था।

Motihari Husband Jailed for Wife s Murder
डेड बॉडी ड्रामा- फोटो : reporter

Bihar Crime News: मोतीहारी से क्राइम वर्ल्ड को चौंका देने वाला मामला सामने आया है एक ऐसा केस, जिसमें मृतका जीवित निकली और अपने पुराने आशिक के साथ दिल्ली-नोएडा में ऐश की ज़िंदगी गुज़र रही थी। उधर, उसी ‘हत्या’ के इल्ज़ाम में बेचारा पति पांच महीनों से जेल की सलाख़ों के पीछे हवा खा रहा था। यह पूरा प्रकरण स्थानीय पुलिस-फाइलों में धोखे, ड्रामा और दोगलापन का क्लासिक केस बन चुका है।

अरेराज थाना क्षेत्र के वार्ड 10 निवासी रंजीत कुमार की पत्नी जुलाई महीने में अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद हरसिद्धि क्षेत्र में रहने वाले महिला के पिता ने पति, सास और ससुर पर दहेज के लिए हत्या कर शव जलाने का संगीन आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया। FIR के बाद अरेराज पुलिस ने श्मशान घाटों से लेकर मुजफ्फरपुर तक हर उस जगह छान मारी, जहाँ जली हुई लाश का कोई सुराग मिल सकता था, मगर हर कोशिश बेनतीजा रही।

फिर भी आरोप की गंभीरता को देखते हुए पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गांव में यह चर्चा फैल चुकी थी कि पत्नी की हत्या कर सबूत मिटा दिए गए हैं। मामला करीब-करीब ‘क्लोज़’ माना जाने लगा था लेकिन यहीं से कहानी ने क्राइम-थ्रिलर जैसा मोड़ लिया।

अरेराज थाना अध्यक्ष प्रत्याशा कुमारी और अपर थाना अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान जारी रखा। फोन लोकेशन, बैंकिंग ट्रेल, डिजिटल फुटप्रिंट जैसे पुख्ता तकनीकी सबूतों ने संकेत दिया कि मृतका कहीं दूर जिंदा घूम रही है।

और फिर दिल्ली-नोएडा से वह महिला अपने पुराने आशिक के साथ रंगरेलियां मनाते गिरफ्तार कर ली गई। आशिक वही—जो उसके मायके वाले गांव का पड़ोसी बताया जा रहा है।पुलिस अब पूरे मामले को नए सिरे से खंगाल रही है कैसे महिला ने गुमशुदगी को  हत्या में बदला, कैसे परिवार ने आरोपी बना पति का जीवन तबाह किया, और किस साजिश के तहत पांच महीने तक सभी को गुमराह किया गया।

मोतीहारी में अब सिर्फ एक ही बात चर्चा में है कि पति जेल में… और बीवी दिल्ली में, आशिक संग हनीमून मनाते पकड़ाई?

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार