Bihar Crime:रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मचारी, बिहार में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अंचल में मचा हड़कंप
Bihar Crime: निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी को 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है।
Bihar Crime: निगरानी विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मोतिहारी जिले के छौड़ादानो अंचल के भेलवा पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए धर दबोचा गया।
सूत्रों के अनुसार, सोनू कुमार दाखिल-खारिज और परिमार्जन जैसे राजस्व कार्यों में लोगों से रिश्वत ले रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस गिरफ्तारी की खबर जैसे ही अंचल में फैली, वहां के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कई लोगों में सन्नाटा छा गया और चर्चा है कि अब अंचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की पैनी नजर और तेज हो जाएगी।
निगरानी विभाग का कहना है कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई जिले में सरकारी कामकाज में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक संदेश मानी जा रही है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार