Bihar SHO Suspend:एसपी ने थानेदार को किया निलंबित, भूमाफिया -खाकी के गठजोड़ बेनकाब होने के बाद कड़ा एक्शन, विभाग में हड़कंप

Bihar SHO Suspend: पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

Motihari Shikarganj SHO Suspended
एसपी ने थानेदार को किया निलंबित- फोटो : reporter

Bihar SHO Suspend: पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भूमाफिया से सांठगांठ कर जमीन कब्जा कराने के आरोप में शिकारगंज थानेदार पर आखिरकार मोतिहारी एसपी का कार्रवाई का डंडा चल ही गया। मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शिकारगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और खाकी की साख पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कुमार और साइबर डीएसपी द्वारा की गई विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच में सामने आया कि शिकारगंज थानेदार की भूमाफियाओं से इतनी गहरी पैठ थी कि एसडीओ के स्पष्ट आदेश के बावजूद भी विवादित जमीन पर हो रहे अवैध कार्य को नहीं रोका गया। नतीजतन इलाके में तनाव बढ़ा और विधि-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई।

सूत्र बताते हैं कि जमीन विवाद के नाम पर भूमाफियाओं को खुली छूट दी जा रही थी और पुलिस की खामोशी ही अवैध कब्जे का सबसे बड़ा हथियार बन चुकी थी। जब मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तब जांच बैठाई गई और सच्चाई पर से पर्दा उठा। जांच रिपोर्ट में थानेदार की भूमिका संदिग्ध नहीं, बल्कि सीधे तौर पर मिलीभगत वाली पाई गई, जिसके बाद एसपी ने बिना देर किए निलंबन की कार्रवाई कर दी।

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो यह पहला मौका नहीं है जब शिकारगंज थानेदार पर भूमाफिया से हाथ मिलाने का आरोप लगा हो। इससे पहले भी एक मामले में दो भाइयों के जमीन विवाद में थानेदार की भूमिका पर सवाल उठे थे, जहां कथित तौर पर एक भाई की जमीन दूसरे के नाम बाउंड्री करवा दी गई थी। तब मामला दबा दिया गया, लेकिन इस बार शिकायत ने तूल पकड़ लिया।

एसपी स्वर्ण प्रभात की इस सख्त कार्रवाई से उन थानेदारों में खलबली मच गई है जो रिश्वत लेकर जमीन कब्जा कराने जैसे संगीन खेल में शामिल बताए जाते हैं। गौरतलब है कि महज एक दिन पहले ही रिश्वत का ऑडियो वायरल होने पर पताही के अपर थाना अध्यक्ष को भी निलंबित किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि मोतीहारी में अब खाकी के भीतर बैठे दलालों पर शिकंजा कसना शुरू हो चुका है। 

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार