Dulhan ka Premi: मिठाई के बहाने मोहब्बत फरार, दुल्हन ने पति को दुकान में छोड़ा, खुद जान-ए-मन के साथ निकल ली, इश्क ने रच दिया पूरा सिनेमा वाला सीन!
“सुनिए जी, ससुराल खाली हाथ नहीं जाऊंगी… चलिए जरा मिठाई ले लेते हैं,”दुल्हन ने ऐसे अदब से कहा कि बेचारा पति पसीज गया। उसे क्या मालूम था कि मिठाई नहीं, मुसीबत खरीदने जा रहा है।...
Dulhan ka Premi: इन दिनों एक ऐसी दास्तान उड़ रही है, जिसमें इश्क भी है, इन्कार भी, और ऊपर से अंदाज़-ए-गद्दारी का तड़का भी। मामला मुंगेर के बरियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां नई नवेली दुल्हन ने वो कारनामा कर दिखाया जिसे मुहल्ले वाले “लव-क्राइम की लाइव स्टोरी” बता रहे हैं।
शुरुआत बड़ी शरीफ़ाना थी ...“सुनिए जी, ससुराल खाली हाथ नहीं जाऊंगी… चलिए जरा मिठाई ले लेते हैं,”दुल्हन ने ऐसे अदब से कहा कि बेचारा पति पसीज गया। उसे क्या मालूम था कि मिठाई नहीं, मुसीबत खरीदने जा रहा है।
दुकान में पति लाइन में खड़ा मिठाई तौलवा रहा था और इधर बाहर सड़क पर दुल्हन का आशिक बाइक पर ब्रेक लगाए इंतजार कर रहा था। पति जहां दुकान के शीशे में अपना भविष्य देख रहा था, वहीं दुल्हन ने झटपट बाइक पर बैठकर अपने दिलदार के साथ रफूचक्कर होने का ऑपरेशन पूरा कर दिया।
पति को कुछ देर बाद जब मोबाइल बजा, तो लगा कि शायद दुल्हन पूछेगी कि काजू कतली लेना भूलिएगा मत। लेकिन बजाय इसके, उधर से आवाज आई कि मैं अपनी जान के साथ जा रही हूँ। आपसे शादी का इरादा ही नहीं था।
बस, इतना सुनते ही बेचारे पति की हालत ऐसी हो गई जैसे एपआईआर की पहली कॉपी फटी-पुरानी और लाचार। उसके होश उड़ गए और दिल बैठ गया। वो दौड़ा-दौड़ा ससुराल पहुँचा और मामला बताते ही पूरा घर में हंगामा बरपना शुरु हो गया ।गांव में भी खबर ऐसे फैली जैसे चुनाव के मौसम में अफ़वाह हर नुक्कड़ पर बस यही चर्चा कि दुल्हन ने दिल्ली की मेट्रो नहीं, सीधे प्रेमी की बाइक पकड़ ली।
पता चला कि युवती की शादी 23 नवंबर को हुई थी और वो महज़ चार दिन बाद मायके आकर फरार होने के प्लान को अंजाम देने की फिराक में थी। घरवालों के दबाव में शादी हुई थी, दिल तो पहले ही किसी और का मुहताज था।
अब हाल ये है कि पति बेचारा मिठाई तो क्या लाता, कड़वाहट का पैकेट लेकर अकेला ही घर लौट गया। उधर मोहल्ला कह रहा है कि जनाब, ये सिर्फ भागना नहीं… ये दिलजली की आपराधिक मिसाल है। बहरहाल इस किस्से ने पूरे इलाके में नया मुहावरा जन्म दे दिया है कि मिठाई माँगो, मगर दुल्हन पर नजर रखना।