Bihar Crime: फायरिंग करते हुए वीडियो से मचा हड़कंप! देसी कट्टा लहराने का वीडियो वायरल,दो युवक गिरफ्तार

Bihar Crime:मुंगेर के एक गांव में देसी कट्टा लहराने और फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

firing  Viral video
फायरिंग करते हुए वीडियो से मचा हड़कंप! - फोटो : Reporter

Bihar Crime: मुंगेर के गंगटा थाना क्षेत्र के एक गांव में देसी कट्टा लहराते और फायरिंग करते हुए दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो के संज्ञान में आते ही गंगटा पुलिस सक्रिय हो गई।

हवेली खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच के बाद पुलिस ने स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों की मदद से आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने बनहरा पंचायत के मगहियाचक गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र रौनक कुमार और नीलांबर सिंह के पुत्र आयुष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

Nsmch

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट- मोच इम्तियाज खान


Editor's Picks