Attack on police station: मुजफ्फरपुर में शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी भारी पड़ गई। छापेमारी से गुस्साए लोगों ने थाने पर हमला कर दिया और पत्थरबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाने की है।होली के दिन देर रात जजुआर थाने की पुलिस ने जजुआर मध्य गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की थी।छापेमारी से नाराज लोगों ने पुलिस पर कई आरोप लगाते हुए थाने पर हंगामा शुरू कर दिया।
हालाकी वायरल वीडियो की पुष्टि news 4 nation नही करती है लेकिन बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना का है जहा होली के दिन देर रात को जजुआर थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के जजुआर मध्य गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की थी जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर कई तरह के आरोप को लगाते हुए जजुआर थाना पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया इतना ही नहीं सैकड़ों महिला और पुरुष लाठी डंडे से लैस होकर जजुआर थाना पर पहुंच कर पुलिस को गंदी-गंदी गालियां देने लगे साथ ही आक्रोशित लोगों के द्वारा थाने पर ईट पत्थर भी बरसाया गया ।
सैकड़ों महिला और पुरुष लाठी-डंडे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को गालियां दीं।गुस्साई भीड़ ने थाने पर ईंट-पत्थर भी फेंके।पुलिस ने थाने का दरवाजा बंद कर लिया और अंदर ही रही।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जजुआर थाने की पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा