Bihar News: मुखिया चुनाव से पहले खून की साजिश बेनकाब ,3 सुपारी किलर हथियार, स्मैक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार!
Bihar Crime: मुखिया चुनाव से पहले ही अपराधियों ने संभावित प्रत्याशियों की हत्या की साजिश रचकर माहौल को खौफ़नाक बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इस प्लान को समय रहते ध्वस्त कर दिया।
Bihar Crime: मुखिया चुनाव से पहले ही अपराधियों ने संभावित प्रत्याशियों की हत्या की साजिश रचकर माहौल को खौफ़नाक बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इस प्लान को समय रहते ध्वस्त कर दिया। मुजफ्फरपुर गरहा ओपी थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई में पुलिस ने तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो एक संभावित मुखिया प्रत्याशी की हत्या की सुपारी लेकर इलाके में घूम रहे थे। यह खुलासा खुद आरोपियों ने पूछताछ के दौरान किया है।
पूरा मामला पटियास चौक, गरहा थाना क्षेत्र का है, जहां वरीय अधिकारियों को सूचना मिली कि तीन युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। आदेश मिलते ही थाना पुलिस टीम सक्रिय हो गई और इलाके में सघन गश्त शुरू की। इसी दौरान मिर्जापुर कट—पटियास चौक के पास तीन संदिग्ध युवक दिखे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें बिना किसी नुकसान के दबोच लिया।
तलाशी में पुलिस को तीन पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, 40 पुड़िया स्मैक, कई मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो तीनों के बयान सुनकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए। गिरफ्तार शूटरों ने खुलासा किया कि उन्हें गायघाट के एक संभावित मुखिया प्रत्याशी की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और वे उसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौरव निखिल (गायघाट थाना क्षेत्र), रोहित कुमार (अहियापुर) और सावन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई ने एक बड़े हत्याकांड को रोक दिया। तीनों आरोपियों के पास से हथियार, स्मैक और मोबाइल बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस सुपारी देने वाले व्यक्ति और पूरे नेटवर्क के संबंध में आगे की जांच कर रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस का दावा है कि चुनावी हिंसा को रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा और अपराधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा