Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का कहर! दो अलग-अलग इलाकों में चली गोलियां,दहशत में लोग
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में अपराधी जब चाहें, जहां चाहें, गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।...

Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर में अपराधियों का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रविवार की देर शाम जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
एक तरफ, मिठनपुरा थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने जदयू नेता के घर पर धावा बोलकर फायरिंग की, वहीं दूसरी तरफ, कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया चौक पर भी बाइक सवार अपराधियों ने गोलियां बरसाकर सनसनी फैला दी।
कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया चौक के पास रविवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालकर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी, लेकिन इस गोलीबारी का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
इस घटना को लेकर एसडीपीओ वेस्ट-2, अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने फोन पर बताया कि रविवार शाम कुढ़नी थाना क्षेत्र के परैया चौक के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो खोखे बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अपराधियों ने फायरिंग क्यों की।
इन दोहरी गोलीबारी की घटनाओं ने मुजफ्फरपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में भय का माहौल है। पुलिस अब इन दोनों मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सबसे बड़ा सवाल है कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों का आतंक कब थमेगा ?क्या सख्ती के बावजूद भी बेखौफ घूमते अपराधी रहेंगे?
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा