Muzaffarpur Crime: दिनदहाड़े दवा दुकान पर बैठी महिला से चैन स्नैचिंग, CCTV से पहचान में जुटी पुलिस

Muzaffarpur Crime: एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। यह वारदात एक दवा दुकान पर हुई।...

Chain snatching
महिला से चैन स्नैचिंग- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े चैन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। यह वारदात दरधा चौक स्थित एक दवा दुकान पर हुई, जहां मुरौल की वर्तमान प्रमुख की मां सुमित्रा देवी बैठी थीं। दो बदमाश एक पल्सर बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे और दवा लेने के बहाने अचानक सुमित्रा देवी के गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सकरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल और एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Nsmch

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks