Bihar Crime: बिहार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती, 15 लाख का सोना ले उड़े बदमाश, इलाके में हड़कंप
ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दाखिल हुए बदमाशों ने ऐसी चाल चली कि दुकानदार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही करीब 15 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए। ...
Bihar Crime:बिहार में शातिर बदमाशों ने ज्वेलरी कारोबारियों की नींद उड़ा दी। अर्चना ज्वेलर्स में ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दाखिल हुए बदमाशों ने ऐसी चाल चली कि दुकानदार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही करीब 15 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया।घटना मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश पूरी तैयारी और इत्मीनान के साथ दुकान में पहुंचे थे। खुद को ग्राहक बताकर उन्होंने दुकानदार से एक-एक कर कीमती सोने के गहने दिखाने को कहा। दुकानदार ने भरोसे में आकर जैसे ही ज्वेलरी काउंटर से बाहर निकाली, बदमाशों ने मौके का फायदा उठाया। देखते ही देखते उन्होंने सोने के गहने समेटे और आंखों में धूल झोंककर वहां से फरार हो गए।
वारदात इतनी फुर्ती से अंजाम दी गई कि दुकान में मौजूद लोग कुछ पल तक सन्न रह गए। जब तक दुकानदार और आसपास के लोग संभलते, बदमाश भीड़ और बाजार के शोर में गायब हो चुके थे। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई इस बात से हैरान था कि इतनी आसानी से बदमाश करोड़ों के बाजार में हाथ साफ कर गए।
सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दुकानदार से पूरी जानकारी जुटाई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस का मानना है कि यह काम किसी पेशेवर गिरोह का हो सकता है, जो पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लाखों की लूट ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारी खौफजदा हैं और पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को दबोचने की मांग कर रहे हैं। मनियारी पुलिस का कहना है कि हर एंगल से तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा