Bihar Crime:मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बड़ी लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 17 लाख उड़ाए, पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

Muzaffarpur Daylight Robbery
फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 17 लाख की लूट- फोटो : reporter

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद से स्पाइस फाइनेंस कंपनी का कर्मी विक्रम कुमार करीब 17 लाख रुपये लेकर कांटी थाना क्षेत्र में अलग-अलग रिटेलरों को भुगतान करने के लिए निकला था। लेकिन अपराधियों ने पहले से घात लगाए बैठे होकर उसकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया।

घटना कांटी थाना क्षेत्र के कपरपुरा न्यू फ्लाईओवर की है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विक्रम कुमार फ्लाईओवर पर पहुंचा, बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका। पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी दी और बैग में रखे पूरे 17 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि पीड़ित कुछ समझ पाता, उससे पहले ही अपराधी हवा हो चुके थे।

लूट की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कांटी और अहियापुर थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के इलाके का मुआयना किया। पुलिस ने फ्लाईओवर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, ताकि अपराधियों की पहचान और भागने के रूट का पता लगाया जा सके।

मामले को लेकर डीएसपी वेस्ट सुचित्रा कुमारी ने बताया कि स्पाइस फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 17 लाख रुपये की लूट हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी गई है।

दिनदहाड़े इतनी बड़ी रकम की लूट ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराने लगी है। अब देखना यह है कि पुलिस कितनी जल्दी इस लूटकांड का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा