Bihar Crime: शराबंदी वाले राज्य में दो पिकअप और घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की दबिश धंधेबाजों में हड़कंप

Bihar Crime:उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।...

Foreign Liquor Seized in Dry State 2 Smugglers Arrested
शराबंदी वाले राज्य में दो पिकअप और घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद- फोटो : reporter

Bihar Crime: उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, करजा, सदर और बेनीबाद थाना क्षेत्रों में अलग-अलग छापेमारी में दो पिकअप और एक घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई और दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि करजा थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी के पास भाग रहे एक पिकअप का पीछा करते हुए टीम ने नियंत्रण खोने पर पलटने से पहले ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया। जांच में पाया गया कि पिकअप में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी थी। ड्राइवर और पिकअप को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।

सदर थाना क्षेत्र में दूसरी कार्रवाई के दौरान एक पिकअप पर भारी मात्रा में शराब लदी हुई मिली, लेकिन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। वहीं, बेनीबाद थाना क्षेत्र में तीसरी कार्रवाई के दौरान भी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 200 कार्टून से अधिक होने की संभावना है। सभी बरामद शराब का मिलान किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

यह कार्रवाई जिले में शराब तस्करी और अवैध बिक्री पर उत्पाद विभाग की सतत निगरानी और सख्त रुख का नजारा पेश करती है। मुजफ्फरपुर में इन छापेमारियों से तस्करों के लिए खतरे की घंटी बज उठी है और यह संदेश साफ है कि अवैध शराब पर विभाग कोई रियायत नहीं करेगा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा