Bihar Crime: बिहार में नए साल से पहले विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, उत्पाद विभाग ने तस्करों की योजना पर फेरा पानी
Bihar Crime: बिहार में नए साल के मौके पर शराब तस्करों के मंसूबे उत्पाद विभाग की सतर्कता के चलते ध्वस्त हो गए।
Bihar Crime: बिहार में नए साल के मौके पर शराब तस्करों के मंसूबे उत्पाद विभाग की सतर्कता के चलते ध्वस्त हो गए। भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लादे एक ऑटो को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र से गुजरते समय पकड़ने की तैयारी की गई थी। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल पर शराब खपाने के लिए तस्करों द्वारा एक ऑटो में बड़ी मात्रा में शराब लादकर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया और टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र में घेराबंदी की।
घेराबंदी के दौरान टीम की नजर एक संदिग्ध ऑटो पर पड़ी। जब टीम ने ऑटो को रोकने की कोशिश की तो चालक ने मौके का फायदा उठाकर वाहन लेकर भागने की कोशिश की। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में थी। पीछा करने पर चालक ने ऑटो छोड़कर फरार होने का रास्ता अपनाया। टीम के पास पहुंचकर ऑटो की तलाशी ली गई तो ऑटो में भारी मात्रा में शराब की खेप पाई गई।
जांच के बाद ऑटो से कुल 70 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई गई है। ऑटो को जप्त कर उत्पाद थाना ले जाया गया। इस बरामदगी को लेकर इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और ऑटो चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शराब कारोबारी को चिन्हित करने में जुटी है।
यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि नए साल के मौके पर शराब तस्करी के कारोबारियों के मंसूबे उत्पाद विभाग की सतर्कता और कार्रवाई के चलते पूरी तरह नाकाम हो सकते हैं। मुजफ्फरपुर में यह घटना एक चेतावनी भी है कि अवैध शराब की खप और तस्करी पर विभाग कड़ी निगरानी रख रहा है और किसी भी हाल में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा