Bihar Crime:शराबबंदी की खुली पोल! शराब की खेप लेकर पहुंची तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
Bihar Crime:उत्पाद विभाग की कार्रवाई में तीन ऐसी महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश से ट्रेन में विदेशी शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची थीं।

Bihar Crime:एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री राज्य में शराबबंदी को महिलाओं के लिए खुशहाली का प्रतीक बताते हैं, वहीं दूसरी तरफ एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। उत्पाद विभाग की कार्रवाई में तीन ऐसी महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश से ट्रेन में विदेशी शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची थीं। इस खुलासे के बाद बिहार में शराबबंदी की सफलता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि तीन महिला शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ट्रेन में भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर मुजफ्फरपुर आ रही हैं। इस सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार अपनी टीम के साथ इन तस्करों की तलाश में जुट गए।
मुखबिर की सूचना सही साबित हुई, जब तीनों महिला शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर शराब की खेप की डिलीवरी देने के लिए ढोली की ओर रवाना हुईं। इसी दौरान, उत्पाद विभाग की टीम ने घेराबंदी कर तीनों महिला तस्करों को विदेशी शराब की खेप के साथ धर दबोचा।
गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर आई थीं और इसे ढोली में किसी शराब कारोबारी को सौंपने जा रही थीं। महिलाओं द्वारा किए गए इस खुलासे ने शराबबंदी के कार्यान्वयन पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
पकड़ी गई तीनों महिला शराब तस्करों की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र की निवासी फूल कुमारी, गीता देवी और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की रहने वाली रितु देवी के रूप में हुई है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीन महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये महिलाएं उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से ट्रेन के जरिए शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची थीं और यहां से वे इसे सकरा थाना क्षेत्र के ढोली में डिलीवरी करने जा रही थीं। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि ये महिलाएं पहले भी कई बार शराब की खेप लाकर अलग-अलग जगहों पर डिलीवरी कर चुकी हैं। इस घटना ने शराबबंदी के दावों की पोल खोल दी है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब की तस्करी का यह गोरखधंधा कैसे फल-फूल रहा है और इसमें महिलाएं भी किस तरह शामिल हो रही हैं।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा