Bihar Crime:बिहार में शराब माफिया की चाल नाकाम, ट्रक के गुप्त तहखाने से 30 लाख की विदेशी शराब जप्त, धंधेबाजों में हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले तस्करों पर उत्पाद विभाग ने एक बार फिर करारा प्रहार किया है। ...

Muzaffarpur Liquor Mafia Foiled 30 Lakh Foreign Liquor Seize
बिहार में शराब माफिया की चाल नाकाम- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखाने वाले तस्करों पर उत्पाद विभाग ने एक बार फिर करारा प्रहार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई बड़ी कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से करीब 30 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान ट्रक चालक को भी मौके से दबोच लिया गया है, जिससे पूछताछ कर पूरे तस्करी नेटवर्क की परतें खोलने की तैयारी की जा रही है।

मामला मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र का है। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को पुख्ता सूचना मिली थी कि दिल्ली नंबर के एक ट्रक में गुप्त तहखाना बनाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है, जो मुजफ्फरपुर–हाजीपुर मुख्य मार्ग से होकर गुजरने वाली है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मलंग स्थान के समीप घेराबंदी कर दी।

घेराबंदी के दौरान जब संदेह के आधार पर ट्रक को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक ने टीम को देखकर ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम पहले से मुस्तैद थी। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद ट्रक को घेरकर पकड़ लिया गया। इसके बाद ट्रक की गहन तलाशी शुरू हुई, लेकिन शुरुआती जांच में शराब का कोई जखीरा नजर नहीं आया।

करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उत्पाद विभाग ने डॉग स्क्वायड की मदद ली। डॉग स्क्वायड की सहायता से ट्रक में बने गुप्त तहखाने का खुलासा हुआ। तहखाना खुलते ही टीम के होश उड़ गए। अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की खेप कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी।

इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर यह साफ हो गया है कि शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर बिहार में शराब खपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उत्पाद विभाग की सख्ती से उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस खेप के पीछे छिपे बड़े तस्करों तक पुलिस कब पहुंच पाती है।

रिपोर्ट-मनी भूषण शर्मा