Bihar Crime: बंद फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन का झांसा, चोरी की बाइक पर घूम रहे थे ठग, दो सगे भाई को पुलिस ने दबोचा

Bihar Crime: बिहार में बंद पड़ी एक निजी फाइनेंस कंपनी के नाम पर आम लोगों से लोन दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने वाले दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Muzaffarpur Loan Scam in Name of Closed Finance
बंद फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोन का झांसा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बंद पड़ी एक निजी फाइनेंस कंपनी के नाम पर आम लोगों से लोन दिलाने के नाम पर अवैध उगाही करने वाले दो सगे भाइयों को तुर्की थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि ठगी का यह धंधा चोरी की बाइक पर सवार होकर चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज, आई-कार्ड, पासबुक, पंपलेट और चोरी की बाइक बरामद की है।

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधिया पोखर के समीप स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास का है। यहां बंद पड़ी निजी फाइनेंस कंपनी प्रयास बचत विकास निधि लिमिटेड के नाम पर कुछ युवक लोगों को सस्ते लोन का सपना दिखाकर पैसे की उगाही कर रहे थे। इसकी भनक कंपनी के प्रबंधक और डायरेक्टर कृष्ण कुमार को लगी। सूचना मिलते ही वह अपने एक सहयोगी के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ रखा था।

कृष्ण कुमार ने तुरंत पूरे मामले की सूचना तुर्की थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और विशाल कुमार नामक युवक को हिरासत में लिया। विशाल कुमार मूल रूप से वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र का निवासी है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से बंद पड़ी निजी फाइनेंस कंपनी का फर्जी आई-कार्ड, पासबुक, पंपलेट और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। वहीं जिस बाइक से वह घूम रहा था, जांच में वह भी चोरी की निकली।

पुलिस की सख्ती के बाद जब विशाल कुमार से पूछताछ की गई तो उसने अपने भाई यश कुमार का नाम उगला। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने यश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस पूरे मामले पर फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि उनकी कंपनी वर्ष 2020 में कांटी थाना क्षेत्र में स्थापित हुई थी और संबंधित विभाग से 2013 एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन प्राप्त था। लेकिन कोरोना काल और बाद में विभागीय शर्तों के चलते 2022 में कंपनी को बंद कर दिया गया। इसके बावजूद 2024 से लेकर 2026 तक इन ठगों ने मनियारी, ब्रह्मपुरा, करजा, पानापुर करियात, सदर, तुर्की और टाउन थाना क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों से लोन के नाम पर धोखाधड़ी की।

तुर्की थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस ठगी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि आम लोगों को लोन के नाम पर ठगने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा