Bihar Crime:मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क ध्वस्त, महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार
Bihar Crime:गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 25 लीटर देशी शराब और 656 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
Muzaffarpur: शराब तस्करी पर मुजफ्फरपुर पुलिस की सख्ती जारी है। जिले के बरुराज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 25 लीटर देशी शराब और 656 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, बरुराज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बखरी धूमनगर और लक्ष्मीनिया गांव में शराब तस्करों द्वारा शराब का भंडारण कर उसे तस्करी के लिए भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने दल-बल के साथ छापेमारी की।
बखरी धूमनगर से पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं लक्ष्मीनिया गांव में छापेमारी के दौरान 656 लीटर विदेशी शराब के साथ पिंटू सिंह नामक शराब तस्कर को दबोचा गया। दोनों से पूछताछ जारी है और इसके जरिए तस्करी के अन्य नेटवर्क तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।
बरुराज थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्त नज़र का परिणाम है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जिले में शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह सफलता इलाके में शराब तस्करी रोकने और आम नागरिकों को सुरक्षित रखने की दिशा में पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा