Bihar Crime: किराना दुकान के काउंटर से चंद मिनटों में लाखों की चोरी, लाखों का माल मिनटों में साफ, घटना सीसीटीवी में कैद
Bihar Crime:किराना दुकान से चोरों ने चंद मिनटों में एक लाख रुपए की चोरी कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है...
Bihar Crime: किराना दुकान से चोरों ने चंद मिनटों में एक लाख रुपए की चोरी कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है, और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में सरैयागंज टावर के पास स्थित सावनी इंटरप्राइजेज की घटना है।
दुकानदार रौशन कुमार ने बताया कि घटना के वक्त वे कैश काउंटर छोड़कर बाथरूम गए थे। उसी दौरान दो अज्ञात चोर दुकान में घुसे और बेहद चालाकी से गल्ले से एक लाख रुपए पर हाथ साफ कर लिया। इस पूरी वारदात को सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड कर रहा था, जिससे चोरों की हर हरकत अब लोगों के सामने स्पष्ट हो गई है।
रौशन कुमार ने चोरी की सूचना तुरंत नगर थाने में दी और आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि वे वीडियो फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में इस चोरी को लेकर चिंता का माहौल है। कुछ का कहना है कि यह घटना सुरक्षा व्यवस्था की चुप्पी और निगरानी की कमज़ोरी को उजागर करती है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लोगों में डर और हैरानी दोनों पैदा कर दी है।
मुजफ्फरपुर पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी सघन जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने यह भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, जब चंद मिनटों में इतने बड़े रकम की चोरी हो सकती है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों तक पहुंचने की पूरी कोशिश की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि दुकानदारों और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहे।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा