Bihar Crime: बिहार में एक ही रात में आधा दर्जन घरों पर चोरो का धावा, भीषण चोरी से लोगों में दहशत
Bihar Crime: बिहार में ठंड बढ़ते ही अपराधियों का आतंक भी चरम पर पहुंचता दिख रहा है। बेखौफ चोर अब न तो पुलिस गश्ती से डर रहे हैं और न ही कानून का कोई खौफ उनके भीतर नजर आ रहा है।
Bihar Crime: बिहार में ठंड बढ़ते ही अपराधियों का आतंक भी चरम पर पहुंचता दिख रहा है। बेखौफ चोर अब न तो पुलिस गश्ती से डर रहे हैं और न ही कानून का कोई खौफ उनके भीतर नजर आ रहा है। हालत यह है कि जब चाहे, जहां चाहे कभी विद्यालय तो कभी आम नागरिकों के घर अपराध को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। चोरी की यह सिलसिला जिले में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
ताजा मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने एक ही रात में आधा दर्जन घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना सरहंचिया पंचायत के हंसवारा गांव और करहंटी गांव की है, जहां सोमवार की देर रात चोरों ने पुलिस गश्ती को धता बताते हुए सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने घरों के ताले तोड़े और नकदी, कपड़े तथा कीमती आभूषण समेटकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक हंसवारा गांव की चंदा देवी, दिलीप मिश्र, अमरनाथ मिश्र और करहंटी गांव के मणिभूषण कुमार समेत कुल छह गृहस्वामियों के घरों में चोरी की पुष्टि हुई है। पीड़ितों ने इस संबंध में औराई थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि सुबह जब नींद खुली तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और लाखों की संपत्ति गायब थी।
इधर, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्ती कमजोर पड़ गई है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि अपराधियों के मन से प्रशासन का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है। अब देखना यह है कि इस भीषण चोरी के बाद प्रशासन अपराध पर लगाम कसने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है, या फिर मुजफ्फरपुर यूं ही अपराधियों के साये में सिहरता रहेगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा