Bihar Crime:अवैध शराब गिरोह पर बड़ी चोट, पुलिस ने झारखंड से तस्करी कर लाई गई स्प्रिट की खेप पकड़ी
Bihar Crime: पुलिस ने अवैध शराब माफ़िया के खिलाफ बड़ी और संगीन कार्रवाई करते हुए उस नेटवर्क पर तगड़ा वार किया, जो लंबे वक़्त से सूबे में जहरीली शराब का कारोबार फैलाने की साज़िशें बुन रहा था।
Bihar Crime: पुलिस ने अवैध शराब माफ़िया के खिलाफ बड़ी और संगीन कार्रवाई करते हुए उस नेटवर्क पर तगड़ा वार किया, जो लंबे वक़्त से सूबे में जहरीली शराब का कारोबार फैलाने की साज़िशें बुन रहा था। मुजफ़्फ़रपुर के अहियापुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से एक बड़ी ‘स्प्रिट’ की खेप तस्करी कर लाई जा रही है, जिसे मिलावटी शराब तैयार करने वाले गिरोह को सौंपा जाना था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने बैरिया बस स्टैंड पर घेरा कस दिया और यहां जानकी रथ कंपनी की बस पर धावा बोला।
तलाशी के दौरान बस से करीब 160 लीटर कच्ची स्प्रिट बरामद की गई, जिसे तस्करों ने बड़े ही चालाकी से छिपाकर रखा था ताकि किसी को भनक तक न लगे। लेकिन पुलिस की चौकन्नी निगाहों के सामने यह हथकंडा ज़्यादा देर टिक नहीं सका। बस के चालक, उपचालक और स्प्रिट लेने पहुंचे कारोबारी तीनों को मौके से ही धर दबोचा गया।
पूरे अवैध शराब सिंडिकेट में इस स्प्रिट की खेप को कच्चा माल समझा जाता है, जिससे जहरीली और जानलेवा शराब तैयार की जाती है। पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़े नेटवर्क की कड़ी मान रही है। फिलहाल अहियापुर थाना की टीम तीनों आरोपियों से बारीकी से पूछताछ कर रही है क्योंकि मामला सिर्फ स्प्रिट की सप्लाई का नहीं, बल्कि पूरे गिरोह की जड़ों तक पहुंचने का है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर आगे और भी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस अभियान ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि सूबे में अवैध शराब के कारोबार पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा