Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूट, अपराधियों ने फिर कानून को दिखाया ठेंगा , सीएसपी से उड़ाए 40 हजार

Bihar Crime News:मुजफ्फरपुर में तीन बाइक सवार अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से हथियार के बल पर ₹40 हजार लूट लिए।

Muzaffarpur Robbery
अपराधियों ने फिर कानून को दिखाया ठेंगा- फोटो : Reporter

Bihar Crime News:मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। सरैया अनुमंडल के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर पंचायत स्थित कल्याणपुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार दिखाकर 40 हजार रुपये लूट लिए।

यह घटना सोमवार दोपहर को हुई। सीएसपी संचालक विमल कुमार सिंह ने बताया कि जब वे दोपहर के भोजन के लिए घर पर थे, तब उनका बेटा रंजन कुमार काउंटर पर बैठा था। तभी एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी सीएसपी केंद्र पर आए और रंजन को बंदूक की नोक पर धमकाकर कैश काउंटर से लगभग 40 हजार रुपये लूट लिए। भागते समय अपराधी रंजन के दो मोबाइल फोन भी छीन ले गए।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार और एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

Nsmch

थाना प्रभारी मोनू कुमार ने कहा कि लूट की खबर मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और व्यापारी समुदाय ने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks