Bihar Crime: बिहार में SBI एटीएम उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से तिजोरी पर चोरों ने किया वार,बार-बार की वारदात से पुलिस की चौकसी पर उठ रहे हैं सवाल

Bihar Crime: बिहार में SBI एटीएम उड़ा ले गए चोर, गैस कटर से तिजोरी पर चोरों ने किया वार,बार-बार की वारदात से पुलिस की चौकसी पर उठ रहे हैं सवाल

 Thieves Blow Up SBI ATM
SBI एटीएम उड़ा ले गए चोर- फोटो : reporter

Bihar Crime:अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक  के एटीएम में भीषण चोरी की वारदात सामने आई है। बेखौफ चोर गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखी नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर टूटी-फूटी मशीन पर पड़ी, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम मौके पर पहुंची। एटीएम कक्ष के भीतर गैस कटर से काटने के साफ निशान, बिखरे तार और क्षतिग्रस्त मशीन इस बात की गवाही दे रहे थे कि वारदात पूरी तैयारी और इत्मिनान से अंजाम दी गई है। शुरुआती मुआयने में यह साफ है कि चोरों ने देर रात या तड़के इस जुर्म को अंजाम दिया, जब आसपास सन्नाटा पसरा रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली वारदात नहीं है। इसी एटीएम में पहले भी चोरी और लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे बार-बार उसी जगह को निशाना बना रहे हैं। इलाके के लोगों में डर और गुस्सा दोनों साफ झलक रहा है।

सदर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने, फिंगरप्रिंट और तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, चोरों ने कितनी राशि पर हाथ साफ किया है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। बैंक की टीम के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि कैश बैलेंस का मिलान हो सके।

इस वारदात ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर में एटीएम सुरक्षा और पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि जब एक ही एटीएम बार-बार अपराधियों का आसान निशाना बन रहा है, तो आखिर सुरक्षा में इतनी ढिलाई क्यों? जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक आम जनता के ज़ेहन में डर और असुरक्षा का साया बना रहेगा।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा