Bihar Crime:पुलिस की नाक के नीचे दबंग महिला तस्कर का खेल! छापे के दौरान शराब लेकर फरार, हड़कंप में कई थानों की पुलिस तैनात
शराब जप्त होते हीं कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम से हाथापाई और नोकझोंक शुरू कर दी। माहौल गरमाते ही पुलिस को भीड़ को काबू में करने में मशक्कत करनी पड़ी। इसी अफरातफरी के बीच महिला शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देते हुए ...
Bihar Crime: बिहार में कहने को तो शराबबंदी है, लेकिन लालपानी सूबे के हर इलाके से पकड़ा जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने दारु पकड़ा तो शराब जप्त होते हीं कुछ महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम से हाथापाई और नोकझोंक शुरू कर दी। माहौल गरमाते ही पुलिस को भीड़ को काबू में करने में मशक्कत करनी पड़ी। इसी अफरातफरी के बीच महिला शराब तस्कर ने पुलिस को चकमा देते हुए बरामद शराब उठाई और देखते ही देखते मौके से फरार हो गई। पुलिस के जवान समझ पाते उससे पहले वह अंधेरे में गुम हो गई।
मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी फिल्मी वारदात हुई कि पुलिस भी हैरान रह गई। गुप्त सूचना पर कांटा मलाही गांव में हुई रेड में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद की थी। छापेमारी रामबाबू पासवान के घर की गई, जहां लंबे समय से गैंगस्टर स्टाइल में शराब तस्करी का खेल चलने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन बरामदगी के बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके में सन्नाटा और सनसनी फैला दी।
वारदात की सूचना तेजी से फैली, जिसके बाद स्थिति बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे। भीड़ को नियंत्रित किया गया और इलाके में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ महिलाओं और पुरुषों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अब महिला तस्कर की पहचान, उसके नेटवर्क और यह कैसे संभव हुआ कि वह पुलिस के सामने से शराब लेकर फरार हो गई इन सभी पहलुओं पर टेक्निकल और लोकल इनपुट के आधार पर जांच कर रही है।
कांटा मलाही गांव में हुई इस फिल्मी स्टाइल फरारी ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और तस्करी नेटवर्क को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा