बिहार में भीड़ का इंसाफ! युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, पुलिस ने एक आरोपी दबोचा

Bihar Crime: बिहार में कानून को ताक पर रखकर खुद से इंसाफ करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है।...

Viral Video Shocks Bihar
बिहार में भीड़ का इंसाफ! - फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में कानून को ताक पर रखकर खुद से इंसाफ करने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में एक युवक को पोल से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामला मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

दरअसल यह पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मोरसंड (मोरसांडी) गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार देर रात एक युवक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उस पर चोरी का इल्जाम मढ़ दिया। बिना किसी तहकीकात और सबूत के भीड़ ने उसे दबोच लिया, खंभे से बांधा और फिर लात-घूंसे व डंडों से उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान किसी ने इंसानियत की दुहाई नहीं दी, बल्कि तमाशबीन बने लोग वीडियो बनाते रहे।

घटना की खबर मिलते ही मोतीपुर थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को किसी तरह छुड़ाया और तत्काल अस्पताल भिजवाया। वहीं पिटाई का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। थाना प्रभारी के अनुसार वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी।

 यह 24 घंटे के भीतर मुजफ्फरपुर में भीड़ द्वारा की गई कथित ‘मॉब लिंचिंग’ जैसी कार्रवाई का दूसरा मामला है। इससे पहले सदर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस ले जाने के शक में एक युवक की पुलिस के सामने ही पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच अभी चल ही रही है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब कानून, पुलिस और अदालत मौजूद हैं, तो लोग खुद को जज, जूरी और जल्लाद क्यों समझने लगे हैं? क्या भीड़ का इंसाफ अब सिस्टम पर भारी पड़ने लगा है? यह सवाल न सिर्फ पुलिस बल्कि पूरे समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।

रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा