Bihar Crime: तालाब से महिला का शव बरामद,देवर-देवरानी पर हत्या का आरोप!गांव में सनसनी!
Bihar Crime: अहले सुबह एक तालाब से महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के गमसरा चौड़ में आज अहले सुबह एक तालाब से महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी, और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर तत्काल पहुंची करजा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से चर्चा है कि सविता देवी की हत्या उनके देवर और देवरानी ने की हो सकती है।
मामला मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के गमसरा चौड़ का है, जहां ईट भट्ठा के समीप स्थित एक तालाब में सुबह-सुबह लोगों की नजर एक महिला के शव पर पड़ी। देखते ही देखते यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत करजा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को बाहर निकाला और जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गमसरा गांव निवासी तेजू सहनी की पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, सविता देवी अपने 6 महीने के बच्चे के साथ घर पर अकेली रहती थीं, क्योंकि उनके पति, सास और ससुर बाहर रहकर काम करते हैं। इस बीच, गांव में चर्चा है कि सविता की हत्या उनके देवर और देवरानी ने की हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस दावे की पुष्टि नहीं की है और सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
करजा थानेदार ने बताया कि "गमसरा चौड़ के एक तालाब से गमसरा गांव निवासी तेजू सहनी की पत्नी सविता देवी का शव बरामद किया गया है। शव पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जो भी आवेदन प्राप्त होगा, उसके आधार पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
सविता देवी की मौत ने गमसरा गांव में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक 6 महीने के बच्चे की मां की मौत कैसे हुई? क्या यह हत्या है या कोई और रहस्य? गांववाले और सविता के परिजन इस मामले में गहन जांच की मांग कर रहे हैं। खास तौर पर, देवर और देवरानी पर लग रहे हत्या के आरोपों ने पूरे मामले को और जटिल बना दिया है।
लिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर यह साफ होगा कि सविता देवी की मौत हत्या थी, आत्महत्या थी, या कोई हादसा। फिलहाल, करजा थाना पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा