Muzaffarpur Crime: हां मैने किया था अपने ससुर का खून, बहु का कबूलनामा, कहा- मैने अपने प्रेमी के साथ मिल की थी हत्या

Muzaffarpur Crime: बहु ने अपने ससुर का खून अपने प्रेमी के साथ मिलकर किया था।...

Muzaffarpur Crime, बहु का कबूलनामा
हां मैने किया था अपने ससुर का खून,- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक महिला ने अपने ससुर की हत्या का जुर्म कबूल किया है। महिला ने दावा किया है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह हत्या की है।

यह मामला 23 फरवरी 2024 का है, जब करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 52 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।मृतक प्रगाश पासवान के बेटे पंकज कुमार ने अपनी पत्नी सोनी कुमारी और गांव के राणा पासवान पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

पंकज कुमार ने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी का राणा पासवान के साथ अवैध संबंध है और उन्होंने मिलकर उसके पिता की हत्या की है।हाल ही में, सोनी कुमारी अपने पति और ननद के साथ मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची और मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूल किया।सोनी कुमारी ने दावा किया कि उसने राणा पासवान के दबाव में आकर अपने ससुर के खाने में जहर मिलाकर उनकी हत्या की थी।

मीडिया में खबरें आने के बाद, पुलिस ने सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।यह घटना क्षेत्र में सनसनी फैला रही है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा

Editor's Picks