Nalanda Crime:चोरों का तांडव,एक रात में 5 घरों में बड़ी चोरी, लाखों का माल ले उड़े बदमाश, कलेजा पीटते रह गए गृहस्वामी
Nalanda Crime:बदमाशों ने एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात और कीमती सामान समेत करीब 70 से 80 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली।

Nalanda Crime: नालंदा जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बीच शनिवार की रात चोरों ने बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में कोहराम मचा दिया। बदमाशों ने एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, जेवरात और कीमती सामान समेत करीब 70 से 80 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली।
चोरी की वारदातें दिनेश सिंह, निवेश सिंह, अभय कुमार, अरुण सिंह और अंजनी कुमार के घरों में हुईं। बताया जा रहा है कि सभी घरों में ताले लगे हुए थे और घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निवेश सिंह के घर से सबसे अधिक करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है। अंजनी कुमार के घर से भी 15 लाख, अरुण सिंह के यहां 9 लाख और अभय कुमार के घर से लगभग 6 लाख रुपये के मूल्य का सामान गायब है। अन्य घरों से भी महंगे जेवरात और नकदी की चोरी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ितों से आवेदन प्राप्त होने के बाद चोरी गए सामान का सही आकलन किया जाएगा और जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का भरोसा दिलाया।
एक ही रात में इतने बड़े पैमाने पर चोरी से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की लापरवाही पर भी सवाल उठा रहे हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय