Bihar Crime: बिहार में बेरहमी की इंतेहा, रुपए के लालच में पीट पीटकर हत्या, घंटों टॉर्चर के बाद बदमाशों ने बढ़ाई फिरौती की रकम
Bihar Crime: पॉश इलाके में शव मिलने से पूरे शहर में सन्नाटा और सनसनी दोनों फैला गई। सफाईकर्मी की नज़र जब खून से सने शरीर पर पड़ी, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
Bihar Crime: शुक्रवार की सुबह एक खौफ़नाक मंजर सामने आया, जब निचली किलागढ़ पर मोहल्ला में एक युवक की लाश बरामद हुई। नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में मिलने वाले इस शव ने पूरे शहर में सन्नाटा और सनसनी दोनों फैला दी। सफाईकर्मी की नज़र जब खून से सने शरीर पर पड़ी, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुँची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलरचक गांव के 24 वर्षीय मंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई। मंटू पढ़ाई के साथ-साथ बिहारशरीफ में रहकर जमीन की खरीद-बिक्री और दलाली का काम करता था। इसी काम के सिलसिले में कई लोगों से उसका आर्थिक लेनदेन भी चल रहा था, और पुलिस इस ऐंगल को बेहद गंभीरता से देख रही है।
परिवार वालों का आरोप दिल दहला देने वाला है। मृतक की बहन ने बताया कि गुरुवार देर रात किसी अनजान नंबर से फोन आया। बदमाशों ने पहले रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी, फिर उसकी बहन से स्कैनर पर 3000 रुपये मंगाए। लेकिन रुपए मिलते ही बदमाशों की लालच सात गुना बढ़ गई और उन्होंने फिरौती की रकम 50 हजार तक पहुंचा दी। बहन के मुताबिक वह बदमाश से गिर गिराकर भाई को छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन इसी बीच आरोपी ने मोबाइल बंद कर दिया।
मंटू की मां ने बताया कि उनका बेटा रात में ही किसी के बुलावे पर रुपए ले जाने निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवार की मानें तो बदमाशों ने रातभर उसे बेहरमी से पीटा, टॉर्चर किया, और आखिरकार हत्या कर लाश पॉश इलाके में फेंक दी।
सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस इस मामले को साजिश और फिरौती दोनों ऐंगल से देख रही है। मृतक के दोस्तों और जिन लोगों से पैसे का लेनदेन था, उनकी गहन पूछताछ चल रही है। वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज़ कर दी गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
नालंदा में हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात ने यह साफ़ कर दिया है कि लालच और अपराध की मिलीभगत कितनी खतरनाक शक्ल ले सकती है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय