Bihar Crime:जमीनी विवाद में चली गोली, युवक को मारने की नीयत से हमला, हाथ में लगी गोली
बिहार में गोलीबारी की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है, वहीं जमीन विवाद को लेकर बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।...
Bihar Crime:नालंदाके परबलपुर थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव में गोतिया के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीनी विवाद ने सोमवार को गोलीबारी का रूप ले लिया। तालाब पर मछली को दाना खिलाने गए दिलीप कुमार, पिता रामाश्रय प्रसाद, को घात लगाकर मारी गई गोली से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है।
घायल दिलीप कुमार ने बताया कि वह पेशे से मछली पालन करते हैं और रोज की तरह तालाब पर दाना डालने गए थे। तभी चचेरे भाइयों गजेंद्र कुमार और रंजीत कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। दिलीप के मुताबिक, इन दोनों भाइयों के बीच 10 बीघा जमीन के बंटवारे को लेकर करीब एक साल से विवाद चल रहा है, लेकिन उनका खुद किसी से कोई झगड़ा नहीं था। फिर भी आज उनको जान से मारने की नीयत से घेरकर मारपीट की गई और गोली चला दी गई, जिसमें एक गोली उनके हाथ में लगी।घटना के बाद उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और हिलसा डीएसपी–2 कुमार ऋतुराज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला गोतिया के जमीनी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में छापेमारी जारी है।
विजयपुरा गांव में हुई गोलीबारी की इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है, वहीं जमीन विवाद को लेकर बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय