Bihar Crime: सीएम के गृह जिले में ही पुलिस पर जानलेवा हमला, सड़क पर पुलिस से भिड़े 'टल्ली' दबंग, वायरल वीडियो ने उड़ा दी कानून-व्यवस्था की धज्जियां!
Bihar Crime: सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर नशे में धुत कुछ सिरफिरों ने जानलेवा हमला कर दिया!

Bihar Crime: नालंदा के परवलपुर बाजार में गुरुवार की शाम बवाल और गुंडागर्दी का ऐसा नंगा नाच हुआ कि देखने वालों के होश उड़ गए! सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस टीम पर नशे में धुत कुछ सिरफिरों ने जानलेवा हमला कर दिया! इस शर्मनाक घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें वर्दीधारी पुलिसकर्मियों और नशे में चूर युवकों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की का घिनौना मंजर साफ दिखाई दे रहा है!
चश्मदीदों की मानें तो यह हाईवोल्टेज ड्रामा परवलपुर बाजार की मुख्य सड़क पर करीब आधे घंटे तक चलता रहा! इस दौरान पूरा ट्रैफिक जाम हो गया और आम लोग डर के मारे कांपते रहे। बाजार में दहशत का माहौल ऐसा था कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर तक गिरा दिए!
'टल्ली' युवक बना 'गुंडा', पुलिस पर किया हमला!
थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सड़क जाम की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन वहां पहुंचते ही एक शराब के नशे में पूरी तरह धुत युवक ने बीच सड़क पर अश्लील हरकतें करना और बवाल काटना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की, तो वह शैतान बन गया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आया! हैरानी की बात तो यह है कि कुछ और लोग भी उस गुंडे के समर्थन में आ गए और पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे!
एक 'शराबी' गिरफ्तार, बाकी गुंडों की खैर नहीं!
हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को मौके पर ही जकड़ लिया। लेकिन पुलिस यहीं रुकने वाली नहीं है! वायरल वीडियो की गहरी छानबीन जारी है और बाकी बदमाशों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष ने खुलेआम चेतावनी दी है कि "कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे!"
इस घटना ने नालंदा में कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। नशे में धुत युवकों का पुलिस पर हमला करना यह दिखाता है कि इन बेखौफ अपराधियों के मन में कानून का कोई डर नहीं है। अब देखना यह है कि पुलिस बाकी आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है और इन गुंडों को कानून का सबक कब सिखाती है!
रिपोर्ट- राज पाण्डेय